रुड़की।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की गठित पुलिस टीम एसआई संजय नेगी, सिपाही रामवीर सिंह व विकास त्यागी ने संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर दून पब्लिक स्कूल से आगे नदी की तरफ जाने वाले रास्ते पर शनि मंदिर के पास खड़े लड़के को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ, पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम फरदीन पुत्र इकबाल (20) निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की बताया। अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचा के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 824/21 धारा 25 आयुध अधिनियम में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जिसके बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में दरोगा संजय नेगी, सिपाही रामवीर व विकास त्यागी शामिल रहे।
वहीं दूसरी और पुलिस ने एनबीडब्ल्यू की तामील एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत चलाये गये अभियान के तहत पुलिस द्वारा एक वारंटी रविन्द्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी डबल फाटक रतनका पूर्वा को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई संजीव ममगाई, सिपाही भीम दत्त शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share