रुड़की।
सेवा ही संगठन के उद्देश्य से खानपुर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर गांव में जरूरतमंद परिवारों को 15 दिन की राशन किट पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा मदन पाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वितरित की गई।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि कोविड़ काल में मजदूरी और दिहाडी करने वालों के पास रोजमर्रा की वस्तुओं का संकट गहराता जा रहा है, जिसके मद्देनजर उन्होंने उक्त लोगों को चिन्हित कर 15 दिन तक के राशन की किट बनाकर उन्हें वितरण करने की तैयारी की। जिसके फलस्वरूप आज खानपुर गांव के जरूरतमंद लोगों को उक्त किट वितरित की गई।
साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड़ संक्रमण के दौरान मनुष्य के जीवन को बचाने के उद्देश्य से उनके द्वारा खानपुर क्षेत्र के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू कराई गई है ताकि कोविड़ काल में किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन या अन्य समस्या से जूझना ना पड़े और उसे समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोगों को समय पर उक्त एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया,
जो या तो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे या जिनकी दुर्घटना में हालत सीरियस थी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ क्षेत्रवासियों की सेवा करना है और जिसे वह बखूबी पूरा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिन्हें बिना राजनीतिक ताकत के पूरा करना संभव नहीं होता। इसके लिए उन्हें राजनीतिक ताकत की जरूरत है और यह ताकत उन्हें क्षेत्र की जनता से मिलेगी। यदि क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है, तो वह उन पर भरोसा रखें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह इस क्षेत्र को वास्तव में चमन बनाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि वह हरिद्वार जिले के कई प्राथमिक स्कूलों में अपनी ओर से बैंच उपलब्ध करा चुके हैं ताकि बच्चे बैंच पर बैठकर आसानी से पढ़ाई कर सके। वही कार्यक्रम आयोजक मदन पाल ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह की ओर से खानपुर क्षेत्र के गांव के जरूरतमंद परिवारों को राशन किट पहुंचाई गई है ताकि कोविड़ काल में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। वही लाभार्थियों ने भी ठाकुर संजय सिंह के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में वह जनहित में सेवा कर बड़ा योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात युवा नेता रजत सुन्दरिये ने ठाकुर संजय सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा ओर कहा कि यूजीवीएनल, पिलकुट आदि की परीक्षाओं को जल्द से जल्द कराकर दो माह के अंदर ही उनकी नियुक्ति की जाए और ठेकेदारी प्रथा को पूर्णता बंद किया जाए। कार्यक्रम में गोपाल कुण्डलीवाल, रजत सुन्दरिये, सचिन चौधरी, डॉ. कटार सिंह, सूर्यवीर मलिक, सोनू गुर्जर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।