रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पिछले कई दिनों से पार्षद द्वारा रजिस्टार कानूनगो से की गई मारपीट के विरोध में लेखपाल संघ व रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का धरना ओर कार्य बहिष्कार लगातार जारी है। उनके धरने को समाप्त करने के लिए एसडीएम, डीएम, एसपी देहात व अन्य अधिकारियों ने प्रयास किए, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
आज इसी कड़ी में पार्षदों का एक दल धरनारत यूनियन के पदाधिकारियों से मिलने तहसील में पहुंचा, जहां काफी देर तक दोनों पक्षों में वार्ता हुई। काफी देर तक चली वार्ता में कोई निर्णय नहीं निकल पाया और वार्ता का यह दौर विफल रहा। पार्षदों द्वारा माफी तलाफी कर घटना पर दुख जताया गया और आरोपी पार्षद सचिन की ओर से क्षमा याचना भी की गई, लेकिन धरनारत कर्मचारियों ने पार्षद दल का स्वागत तो किया, लेकिन भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे देखते हुए उनकी वार्ता पर कोई समर्थन नहीं दिया। पार्षद दल के पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी हो या जनप्रतिनिधि सब जनता के लिए ही काम करते हैं। वह आज पार्षद सचिन चौधरी का पक्ष लेकर धरनारत कर्मचारियों के बीच आए हैं और उनसे धरना समाप्त करने की मांग करते हुए घटना की पुनरावृत्ति ना होने का भी आश्वासन दिलाया। धरनारत कर्मचारियों पार्षद दल के प्रस्ताव को स्वीकार तो किया, लेकिन घटना की पुनरावृति भविष्य में न हो, इसकी सुरक्षा की भी मांग की। पार्षद पक्ष की ओर से कोई न आने पर भी चर्चाएं रही। बैठक में पार्षद चारु चंद्र, चंद्र प्रकाश बाटा, शक्ति राणा, सचिन कश्यप, नितिन त्यागी, आशीष अग्रवाल, टोनी, मनोज कुमार, रमेश जोशी व धरनारत कर्मी व यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।