रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
वार्ड 38 से भाजपा प्रत्याशी मनीष वाल्मीकि के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताना जरूरी है। रामनगर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में कार्यालय उद्घाटन करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जहां – जहां भाजपा का नेतृत्व है, वहां-वहां चहुमुखी विकास हुआ है। क्योंकि भाजपा विकास करने में विश्वास रखती है। भाजपा के नेतृत्व में ही विकास संभव है, क्योंकि विधायक, एमपी और मुख्यमंत्री भी भाजपा के ही है। इसीलिए पार्षद बीजेपी का हो तो, यहां वार्ड का चहुमुंखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि मनीष वाल्मीकि भाजपा के निष्ठावान सिपाही है और उनके नेतृत्व में यहां वार्ड को नया आयाम देने के लिए उन्हें जिताना जरूरी है। वही उद्घाटन अवसर पर मनीष वाल्मीकि उर्फ बॉलर ने भाजपा हाईकमान, स्वामी विवेकानंद व पार्टी का आभार जताया, ओर कहा कि उन्होंने उन पर जो विश्वास जताया, ओर यहां से भारी मतों से जीते, तो यह सीट बीजेपी की झोली में डालने का काम करेंगे। तथा वार्ड वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करेंगे। क्योंकि मेयर व वार्ड मेंबर मिलकर समग्र विकास में योगदान देंगे, ताकि वह एक साथ तरक्की करें। इसके लिए सभी को एक झंडे के नीचे आना होगा। वही हवन पूजन कर व फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान ललित मोहन अग्रवाल, अशोक चौधरी, , आदेश सैनी आदि ने भी संबोधित किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद गिरी, विधायक प्रदीप बत्रा, अशोक चौधरी, सुशील राठी, राजपाल बेलड़ा, भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल, आदेश सैनी, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक हरिश रावत ब्रिगेड उत्तराखंड आकाश सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में जो विकास हो रहा है। वह कांग्रेस में नही हो रहा। भाजपा की लहर में विपक्षी औंधे मुंह गिर रहे है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share