Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट ( उत्तर प्रदेश ) शाखा रुड़की के लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने सुरेंद्र कुमार सैनी, पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट ( उत्तर प्रदेश ) शाखा रुड़की के लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने सुरेंद्र कुमार सैनी, पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत

रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट (उत्तर प्रदेश) की शाखा रुड़की का द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार सैनी निर्विरोध रुप से काबिज रहे। जबकि सचिव पद पर दानिश खान विजयी रहे।


तत्पश्चात नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा चुनाव अधिकारियों ने भी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस दौरान नव निर्वाचित शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि लगातार जो संगठन द्वारा उन्हें अपना आशीर्वाद ओर प्यार दिया गया, इसके लिए वह उनके सदैव आभारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह संगठन की समस्याओं को पूरी तरह निपटाने के साथ ही नई रणनीति के साथ काम करेंगे और पूरी टीम के साथ संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन स्तर पर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें निपटाने का काम किया जाएगा। इस दौरान चुनाव अधिकारी सुशील शर्मा (प्रांतीय संरक्षक), चुनाव अधिकारी नीरज कुमार भटनागर (प्रांतीय उपाध्यक्ष प0), चुनाव अधिकारी प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमर गुप्ता की देख-रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारियों द्वारा संरक्षक पद पर प्रवीण कुमार मित्तल के नाम की घोषणा की गई, जबकि शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी, शाखा उपाध्यक्ष रवि प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, शाखा सचिव दानिश खान, शाखा कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शाखा संगठन मंत्री संदीप कुमार व मंडल सचिव सहारनपुर देवपाल त्यागी निर्विरोध चुने गए। इस मौके पर अशोक मलिक, प्रवीण त्यागी, कृष्णपाल, पुरुषार्थी, विजय कुमार, बलवीर नेगी, विनय कुमार, श्रीमती सोनिया, मीनाक्षी, श्रीमती कल्पना अग्निहोत्री आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share