रुड़की।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा-8 की छात्रा सुहानी अरोड़ा एक दिन की वार्ड नंबर 25 की पार्षद बनाई गई। इस दौरान पार्षद पंकज सतीजा भी उनके साथ रहे। विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस रामनगर वार्ड में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बेटियों को आगे बढ़ाने के क्रम में ओर मोदी सरकार के बेटी-पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को गति देते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा-8 की छात्रा सुहानी अरोडा को वार्ड-25 रामनगर का पार्षद बनाया गया। इस दौरान उन्होंने वार्ड से संबंधित साफ-सफाई, निर्माण कार्य आदि की जानकारी ली और उनकी व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों का उत्साहवर्धन करने और उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त छात्रा को एक दिन की पार्षद की जिम्मेदारी दी गई है ताकि वह पार्षद के तौर पर क्या-क्या कार्य होते हैं और किस तरह एक जनप्रतिनिधि अपने कार्यों को निस्तारित करते हैं, उसका भी अनुभव ग्रहण कर सकें। वहीं पार्षद सुहानी अरोड़ा ने वार्ड के विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यों को उत्साह पूर्वक संपादित किया और लोगों ने उनके हौसले की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।