रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गन्ना विभाग की ओर से जनपद में नई तकनीक जीपीएस सिस्टम से गन्ने का सर्वे कराया जा रहा हैं, इसमें कई टीमें लगाई गई हैं। जो अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के खेतों में जाकर गन्ने की नापतोल कर रही हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि गन्ना सर्वे चैकिंग के लिए प्रशिक्षण गन्ना विकास निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तथा सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव मौके पर जाकर चैकिंग कर रहे हैं ओर देख रहे हैं कि इस कार्य में लगाये गये कर्मी पारदर्शिता के साथ गन्ने का सर्वे कर रहे हैं या नहीं, उन्होंने बताया कि यह नई प्रणाली किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी तथा इस विधि से गन्ने को पूरी पारदर्शिता के साथ नापा जा रहा हैं। यदि किसी किसान को कोई परेशानी हैं, तो वह चैकिंग में गये अधिकारियों को उससे अवगत कराये, उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मी लापरवाही करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। यह टीम जगह-जगह जाकर चैकिंग कर रही है।