रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी का पेराई सत्र का आज शुभारंभ हो गया। प्रातःकाल से ही पूजा पाठ और हवन करके पेराई सत्र शुभारंभ किया गया, जिसको लेकर मिल प्रशासन ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी। वहीं पहले से ही इंडेंट जारी कर दिया गया था। उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने की सूचना से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।
लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस बीच गन्ना लेकर आए बैलगाड़ी के बैलों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। सुशील राठी ने कहा कि इस बार किसानों को पहले से अधिक सुविधाएं मिलंेगी। किसानों को पर्ची की कमी नहीं होने दी जाएगी। सभी किसानों को उचित समय पर पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। वहीं मिल महाप्रबंधक लोकेंद्र सिंह लांबा ने कहा कि यह चीनी मिल गन्ना किसानों की चीनी मिल है, इसलिए किसान साफ सुथरा गन्ना लेकर आएं। उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर किया जाएगा। इस अवसर पर गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष बृजपाल सिंह, राजदीप सिंह, सईद अहमद, ओमपाल, अनिल कुमार, बिट्टू चेयरमैन, अशोक चैधरी, सचिव अनन्त सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, पारुल कुमार, अनिल सिंह, सतेंद्र सहरावत, कुलदीप राठी, जनवीर राणा, बाबूराम चैधरी, सुरेंद्र प्रधान रामनगर, दीपक मलिक, जितेंद्र मलिक, प्रधान प्रेम गिरी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share