रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बिनारसी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं। लेकिन रोजगार की इसमें असीम संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने से खिलाड़ियों में आपसी सद्भाव व प्रेम बढ़ता हैं तथा नवयुवकों में खेलने की भावना जागृत होती हैं। खेल युवाओं के लिए पढ़ाई की तरह बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं, बस जरूरत हैं उन्हें तराशने की। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए ताकि ऐसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सके। इस मौके पर मंजीत, जोनी कुमार, रामपाल प्रधान, असकेंद्र, मनोज त्यागी, रजनीश, शुभम, अर्जुन, मोहित, नितिन त्यागी, भवानी सिंह, प्रशांत, अनिकेत, राजू, विक्की समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।