रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड-5 शाहपुर में पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने इंटरलाॅकिंग टाईल्स सड़क एवं नाले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। साथ ही कहा कि वह रोजाना जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करा रहे हैं। नगर पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों की तमाम समस्याएं दूर करने का काम किया जा रहा हैं तथा कहा कि यहां जनता की भावनाओं के अनुरुप विकास कार्य हो रहे हैं। जो भी पैसा सरकार की ओर से आ रहा हैं, उससे नगर पंचायत क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वायदे किये थे, उन्हें पूरा करने का काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही जबसे सुबोध राकेश की माताजी यहां की नपं अध्यक्ष बनी हैं, तभी से कस्बा दिनों-दिन तरक्की की ओर अग्रसर हो रहा हैं। क्षेत्रीय लोगों ने सुबोध राकेश का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभासद गुलबहार, इरफान ठेकेदार, दानिश, इकराम, इरशाद, कामिल, सरफराज आदि मौजूद रहे।ं

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share