रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) भगवानपुर नगर पंचायत स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छता प्रतियोगिता के तहत पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने बीडी इंटर काॅलेज में पहंुचकर प्रधानाचार्य संजय गर्ग के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को आरएनआई इंटर काॅलेज के लिए रवाना किया। इस दौरान सुबोध राकेश ने बच्चों को साफ-सफाई और कूड़े को डस्टबिन में डालने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं दूसरी ओर आरएनआई इंटर काॅलेज भगवानपुर में स्वच्छता प्रतियोगिता हुई। सुबोध राकेश ने सभासदगण, प्रधानाचार्य व अध्यापकों को स्वच्छता के बारे मंे बताया और कहा कि हमें प्लास्टिक के सिंगल यूज को पूरी तरह समाप्त कर अपना और देश का भविष्य बचाना हैं। स्वच्छता के प्रति हम सभी को प्लास्टिक कचरा एकत्र कर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाना हैं और ऐसा हमें प्रतिदिनि करना चाहिए। वहीं उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय गर्ग, एस.के. शर्मा, बिजेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, संजय पाल, जुल्फिकार, निखिल अग्रवाल, अनुदीप, संगीता, सोलंकी, विजय त्यागी, रोहित कुमार, राजकुमार, वसीम, संजय, सभासद किरतपाल, गुलबहार, मोहकम सिंह, अयूब अली, इरफान ठेकेदार, भूरा पंडित, नीटू मांगेराम एवं स्कूली बच्चों के साथ ही अध्यापकगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share