रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 10 से 11 मार्च तक बंगाल अभियंता समूह एवं केंद्र में फूलों की प्रदर्शनी, पुष्पावली-2023 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्रिगेडियर राजेश सिंह विशिष्ट सेवा मैडल, समादेशक बंगाल इंजीनियर गु्रप एवं केंद्र रुड़की ने किया।

इस प्रदर्शनी में बंगाल अभियंता समूह एवं केंद्र के समस्त अधिकारी, सैनिक, परिजन, सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न असैनिक संस्थानों के सदस्य जैसे आई.आई.टी., बीएचईएल, एनआईएच, उत्तराखण्ड पुलिस भी समारोह में उपस्थित रहे। आम जनता ने भी भारी तादाद में आकर प्रदर्शनी का आनंद लिया। पुष्पावली एक वार्षिक प्रदर्शनी हैं, जो बंगाल अभियंता समूह द्वारा सभी प्रकृति प्रेमियों के उत्साहवर्द्धन के लिए आयोजित की जाती हैं। इस प्रदर्शनी में कट प्लाॅवर, पोटड प्लांट ओर हाउस प्लांट की विभिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें बिगोनिया, टूलिप्स, डेहलिया आदि प्रजाति के फूल शामिल थे। प्रदर्शनी में गार्डन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें गार्डन का निरीक्षण विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया गया। विभिन्न संस्थानों द्वारा एवं प्रकृति प्रेमियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक श्रेणियों में पुरस्कारों का वितरण किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share