रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सैनी द्वारा महंगाई के विरोध में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आंखें खोलने के लिए गैस सिलेंडर को माला बनाकर गैस के सस्ते होने की कामना की गई है। साथ ही मांग की कि डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम में तत्काल कमी की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इतनी महंगाई बढ़ा दी गई है कि आम जनता को जीवन-यापन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी बताया कि चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की जनता को महंगाई से निजात दिलाने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आते ही फिर से महंगाई को उफान पर पहंुचा दिया, जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा जान-बूझकर जनता पर महंगाई थोप रही हैं। जिससे जनता भी परिचित हो गई हैं। अब जनता शांत बैठने वाली नहीं हैं और महंगाई के खिलाफ कड़ा प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरेगी। प्रदर्शन करने वालों में एम.एन. सक्सेना, राहुल सैनी, सुशील कश्यप, नीरज अग्रवाल, सलीम सलमानी, महबूब आलम, सरवर सागर, विनोद सैनी, रविता, रुमा, प्रदीप आदि मौजूद रहे।