देहरादून। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर राज्य स्तरीय एएनटीएफ टीम द्वारा थाना ज्वालापुर क्षेत्र में जट बहादरपुर रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर छापा मारकर अभियुक्त संजीत सिंह बरनाला पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम फेरूपुर रामखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 26 नशीले इंजेक्शन व 180 नशीले गोलियों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए 25,550 रूपये बरामद किये। पूछताछ के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना ज्वालापुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत, हे का प्रो योगेंद्र सिंह, का रवि पंत व दीपक नेगी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share