Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / समग्र शिक्षा अभियान के तहत लंढौरा इंटर कॉलेज में हुआ राज्य स्तरीय वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन

समग्र शिक्षा अभियान के तहत लंढौरा इंटर कॉलेज में हुआ राज्य स्तरीय वर्चुअल समर कैम्प का आयोजन

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्चुअल समर कैम्प राज्य स्तरीय देहरादून से 23 से 29 जून तक आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक स्तरीय रा.इं.का. लण्ढौरा नारसन में विकास खण्ड स्तर पर शिक्षक, छात्र- छात्राएं एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस पर पदमश्री प्रीतम भारत भरतवाण ने समर कैम्प का ऑनलाईन उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि अपनी भाषा, बोली को महत्व देना चाहिए तथा बच्चों में इसके लिए इच्छा शक्ति होनी चाहिए। इस दौरान कुमाउनी व गढ़वाली लोकगीत की प्रस्तुती दी गई। वहीं अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार रति ने कहा कि कार्यक्रम अवकाश अवधि में छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए आयोजित हो रहा हैं। इस दौरान डॉ. अर्जुन गुप्ता व मनीषा रावत ने सुबह की प्रार्थना का महत्व समझाया। वहीं कुमार गौरव द्वारा वीडियो दिखाई गई, जिसमें चल-चित्र के माध्यम से रचनात्मक, भौतिक महत्व बताया गया कि रचना दो प्रकार की होती हैं। शब्द के माध्यम से व अशब्द के माध्यम से। डॉ. सोनल गुप्ता ने कहा कि ‘हम होंगे कामयाब एक दिन, मन में हैं विश्वास। कहा कि किशोर-किशोरियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं परियोजना निदेशक द्वारा फीड बैक के माध्यम से बच्चों से जानकारी ली गई। जिसमें निर्मला, काजल, हिमानी, सम्राट आदि ने प्रतिभाग किया और उनके उत्तर दिये। पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए वृक्ष संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन पीबी मडोली ने किया। वहीं अभिलाषा ने जीवन जीने की कला पर प्रकाश डाला। गाधारौणा के प्रधानाचार्य अवधेश शर्मा, रा.उ.मा.वि. बिझौली के प्रधानाचार्य व शिक्षक अशोक पाल सिंह, सुनील पाल, सीमा, डॉ. संजय, राजकुमार सैनी, कुलदीप सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल ने भी छात्र-छत्राओं व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। वहीं बीईओ अमित कोठियाल ने छात्राओं की पेंटिंग देखकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share