रुड़की/मंगलौर
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिल सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि तीन आरोपी फरार बताए गए है।
मंगलौर कोतवाली में वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि मंगलोर व लंढौरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पूरे जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। पकड़े गए गिरोह के तीन साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है।
एसएसपी ने बताया कि झबरेड़ा पुलिस ने भी एक आरोपी को वाहन चोरी में लिप्त हयात पुत्र सलीम निवासी लंढौरा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद हुई हैं। मंगलौर और झबरेड़ा पुलिस को इस कार्य के लिए ढाई-ढाई हजार के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। दरअसल एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में लंढोरा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गिरोह हरिद्वार ज़िले की अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। लंढौरा पुलिस ने ऐरा कंपनी के खंडहर में तब्दील हो चुके कमरे से चोरी की आठ बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल पकड़े गए चोरों से और भी पूछताछ करने में जुटी हैं। इस गिरोह का सरगना थाना रामगढ़ ज़िला फिरोजाबाद निवासी शादाब पुत्र शमशाद (21) बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है, जो रूडकी में पहले भी दुकान में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम आकाश पुत्र मिठन (23) निवासी मिस्कीपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर, अमन खान पुत्र नसीम खान (23) निवासी मोहल्ला मिरासियान वार्ड नंबर 3 लंढौरा कोतवाली मंगलौर, विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह (25) निवासी ग्राम मानपुर शिवपुरी थाना धामपुर बिजनौर, मोनू हसन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ (24) निवासी मोहल्ला बाहरी किला वार्ड- 2 लंढौरा कोतवाली मंगलोर बताया जबकि रवि, अमन व आकाश फरार बताए गए हैं। इस मौके पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट, झबरेड़ा थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, लंढोरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा, मोहन कठैत, संजय गौड़, राकेश कुमार, प्रदीप रावत, अरुण कुमार, रोहित बारूढ़िया, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।