दिल्ली।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने तीन दिवसीय दिल्‍ली प्रवास के पहले दिन सोमवार को राष्‍ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले।

वह उपराष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वह सोमवार सुबह नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि देने दिल्ली से हल्द्वानी गए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार शाम को देहरादून से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

सोमवार सुबह वह दिल्ली से हेलीकाप्टर से पहले हल्द्वानी गए और फिर वापस दिल्ली लौटे। इसके बाद उन्‍होंने दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिष्‍टाचार भेंट की। इसके बाद वह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात करेंगे। दोपहर से शाम तक वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू से मुलाकात कर राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share