हरिद्वार।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी भवन, फायर स्टेशन मायापुर भवन एवं अन्य भवनों का भौतिक निरीक्षण किया गया।
सम्बन्धित प्रभारियों को उक्त भवनों में राजकीय कार्यों के सकुशल संपादन हेतु व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने व भवन में मौजूद सरकारी सम्पत्ति की जिम्मेदारी निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही उक्त अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को समय-समय पर उक्त भवनों का भौतिक निरीक्षण करने हेतू निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली, निरीक्षक अभिसूचना इकाई हरिद्वार एवं अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।