रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार एसएसपी को सूत्रों से जानकारी मिली कि देहात क्षेत्र में वाहन चोरों का एक गरोह सक्रिय हैं। जिस संबंध में उन्होंने थानाध्यक्ष भगवानपुर को एक टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। इसी क्रम में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया।
आज भगवानपुर थाने में वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि 12 नवंबर को घर के बाहर से एक बाईक चोरी हो गई, जिसकी पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले गये और आज पुलिस ने

अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की बाईक के साथ पकड़ लिया तथ उनकी निशानदेही पर भगवानपुर व बाहरी जिलों से चोरी की गई 15 बाईक तथा उनके पाटर््स बरामद किये। पकडे गये अभियुक्तों में अरविंद उर्फ जोखा पुत्र नाथीराम निवासी रुहालकी दयालपुर भगवानपुर, पंकज उर्फ पंकेश पुत्र तेल्लू निवासी उपरोक्त, इसरार पुत्र बाबू हसन निवासी उपरोक्त हैं तथा सौरभ उर्फ कालू पुत्र तीरथपाल निवासी उपरोक्त फरार बताया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई लोकपाल परमार, विपिन कुमार, कर्मवीर सिंह, नवीन चैहान, ऋषिकांत पटवाल, जयवीर सिंह, सिपाही विनोद कुमार, गीतम सिंह चैहान, उब्बेदउल्लाह, राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।