रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बेहडेकी सैदाबाद स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि सरकार विकास के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान स्वामी हंसानंद महाराज के साथ ही ग्रामीणों ने उन्हें श्रीकृष्ण मंदिर की बाउंड्री व तारबंदी के लिए एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री सतपाल महाराज ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चैधरी ने कहा कि मंदिर सौंदर्यकरण के लिए वह भी जिला पंचायत की ओर से कार्य कराने में सहयोग करेंगे।
इससे पूर्व स्वामी हंसानंद महाराज व ग्रामीणों ने सतपाल महाराज को श्रीकृष्ण मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह बेहद प्राचीन मंदिर है और यहां प्रतिवर्ष तीन दिवसीय मेले/दंगल का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से भक्तगण आते हैं। इससे पूर्व काबिना मंत्री का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर एडवोकेट बृजमोहन त्यागी, तेजपाल त्यागी, राजपाल राणा, मोहित कुमार, गौरव त्यागी, बिलवा पहलवान, मधु त्यागी, बाॅर्बी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।