रुड़की।
पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को फोन पर सूचना मिली कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मौलना गांव में दो परिवारों के पास राशन नहीं हैं। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविन्द्र कुमार को तत्काल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा एवं चौकी प्रभारी इकबालपुर मोहन कठैत तत्काल मौके पर पहंुचे तथा जरूरतमंद परिवार बाबूराम पुत्र साधूराम एवं राजेश पुत्र पलटूराम निवासी मौलना से मिले और उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास खाने के लिए राशन नहीं हैं।
इस पर दोनों जरूरतमंद परिवारों को थानाध्यक्ष झबरेड़ा एवं चौकी प्रभारी द्वारा आटा, चावल, दाल, तेल, नमक आदि खाद्य सामग्री प्रदान की गई। जिस पर दोनों परिवारों द्वारा पुलिस टीम का हृदय से आभार प्रकट किया गया और पुलिस टीम द्वारा भी उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फोन करने हेतू अपना मोबाईल नंबर दिया गया और हर प्रकार की मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।
सनद रहे कि इससे पूर्व भी थानाध्यक्ष कई जरूरतमंद लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद कर चुके हैं। उनके द्वारा मीडिया को भी बताया गया था कि यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र में बेसहारा हो तो वह भूखा न सोये। इसकी सूचना उन्हें जरूरत दी जायें। थानाध्यक्ष की इस कार्यशैली की चहंु ओर प्रशंसा हो रही हैं।