रुड़की। आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री व भारत सरकार में रक्षामंत्री रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समीर आलम के रेलवे रोड़ स्थित कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बोलते हुए समीर आलम ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा अपना जीवन दूसरों की सेवा और सादगी के साथ व्यतीत किया। कहा कि जब वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार में रक्षामंत्री रहे, तब भी हमेशा उन्होंने समाज से बुराई को खत्म करने में अपना अहम योगदान दिया और हिंदू- मुस्लिम के बीच की खाई को खत्म करने का काम किया। आज सपा कार्यकर्ताओं ने समीर आलम के नेतृत्व में केक काटकर व उनके चित्र पर केक लगाकर उनका जन्मदिन मनाया और उनकी लम्बी दीर्घायु की कामना की। वहीं सपा के वरिष्ठ युवा नेता राजा त्यागी ने नेताजी के जन्मदिन पर उनकी लंबी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि नेताजी यूपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत के सबसे कुशल राजनीतिज्ञ हैं और उनके कार्यकाल में आम जनता को विकास हुआ। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मौका दिया गया, तो वह रुड़की विधानसभा सीट पर सपा का परचम लहराने में कामयाब होंगे और रुड़की विधानसभा की सीट सपा की झोली में होगी। इस मौके पर मास्टर मुजम्मिल, विपिन, दिनेश कुमार, रणवीर कुमार, बिट्टू, गुड्डू, शहजाद, मुतलिब, आदिल, इनाम, वासिल, शमशाद, मुकर्रम कलियर, रोहित, जोगिंदर मुजफरनगर, नदीम, कलीम, ममता हसन, सादिक, फरमान, सुफियान, साकिर, वसीम गौड, हाफिज मोहम्मद, इरफान, उस्मान आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share