कलियर।
साबिर पाक के 753वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने पुलिस अधिकारियो व कर्मियो की बैठक ली। जिसमें उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ाया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि किसी की तरह की लापरवाही पाई गई, तो बर्दास्त नही की जाएगी।
पिरान कलियर हज हाउस में आयोजित बैठक में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि उर्स/मेले को 5 ज़ोन 18 सेक्टरों में बांटकर उनकी जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारियों को सौंपी गई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियो से जायरीनों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न करने की सलाह दी। साथ ही कहा की उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर रखी जाए। इतना ही नही शालीनता का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अफसरों एव कर्मचारियों से तालमेल से ही काम करें। उन्होंने ने कहा कि जायरीनों की सुरक्षा उनके लिए सर्वापरि है। ऐसे में तमाम पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की मुस्तैदी से करें। यदि कोई भी पुलिसकर्मी नशे में या फिर ड्यूटी से नदारद पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर बनाकर रखी जायेगी। उठाईगिरों, जेबकतरो, संदिग्धो और चोरो पर नजर रखी जायेगी।साथ ही अराजकतत्वों और महिला जायरीनों के साथ छेड़खानी करने वालो से भी सख्ती से निपटा जाए। इस दौरान सीओ रूडकी विवेक कुमार, मेला सीओ ओमप्रकाश भट्ट, प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, मेला कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा, थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, नायब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी, लेखपाल अनुज यादव, दरग़ाह प्रबंधक सफीक अहमद, सुपरवाइजर राव सिकन्दर, इंतखाब आलम आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार