कलियर। ( आयुष गुप्ता ) कलियर दरगाह साबिर ए पाक के सालाना उर्स में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने नोडल अधिकारी व मेला सेल प्रभारी नियुक्त कर दिया हैं। जायरीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को दोनो अधिकारियों को अपने स्तर से नियुक्ति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है।
कलियर दरगाह साबिर ए पाक के 754वें सालाना उर्स के मद्देनजर उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने वार्षिक उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल को नोडल/पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया है। तो वहीं मेला सेल प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती को बनाया गया है। जायरीनो की सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मियों को दोनांे अधिकारियों को अपने स्तर से नियुक्ति सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया गया है।