रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने पैटर्न लॉक की घटना में शामिल चार आरोपियों को दस हजार की नगदी और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। घटना की साजिश रचने में शामिल चार अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं।
भगवानपुर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि बीती 18 अप्रैल को थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर पेट्रोल पंप पर बाईक सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश पंप के मैनेजर से 40 हजार की नगदी लूटकर ले गये थे। इसके साथ ही एक अन्य ग्राहक से मोबाईल भी लूटा था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसमें एक बाईक पर सवार चार बदमाश आते हैं और जाते दिखाई दिये थे। वहीं पम्प के मैनेजर हरेन्द्र पाल की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने रास्ते के सभी सीसीटीवी खंगाले। मुखबिर की सूचना पर आशीष दिवाकर पुत्र दिलीप कुमार, सलमान पुत्र गुलाब सिंह, आकाश पुत्र वेद प्रकाश आर शिव कुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह सभी निवासी नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया गया और थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घटना में राजा पुत्र सरबजीत, संदीप पुत्र विनय कुमार, मोंटू और पलटू भी शामिल थे। आरोपियों ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के डकैत हैं और नरेला दिल्ली में घटना को अंजाम देने के लिए षड़यंत्र रचते हैं तथा विभिन्न स्थानों पर जाकर रेकी कर घटना को अंजाम देकर अलग-अलग रास्तों से वापस आने के बाद लूटी हुई रकम को आपस में बांट लेते हैं। आरोपी सलमान पुत्र गुलाब सिंह फिलहाल हत्या के मामले में जमानत पर हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाईक, 315 बोर का तमंचा व कारतूस व दस हजार की नगदी भी बरामद की। टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई आशीष शर्मा, अनिल बिष्ट, दीपक चौधरी, हैड कंास्टेबल युवराज सिंह, सिपाही करण कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार, सुधीर चौधरी, कुलवीर सिंह और चालक लाल सिंह शामिल रहे। सीआईयू टीम में नितिन, महिपाल और अशोक शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार