रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 3 अक्टूबर को सचिन पुत्र महिपाल निवासी ग्राम मक्खनपुर भगवानपुर मय सतीश कुमार सैनी पुत्र रामचरण सिंह सैनी, हरीश पुत्र बाबूराम निवासी सिकंदरपुर भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि रायपुर भगवानपुर स्थित हमारी दुकानें है। हमारी दुकानों के बगल में ही राधिका इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री है, जो पिछले सात-आठ महीने से बंद है। उक्त कंम्पनी के मालिक कश्मीरी लाल व उसके साथी हैं, पड़ोसी होने के नाते हम ही कंम्पनी की देखरेख करते हैं। आज 3 अक्टूबर को शाम के समय दो लड़के उक्त फैक्ट्री के अंदर जाकर फैक्ट्री की तारे चोरी कर ले गये। तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर पर धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतू पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण सलमान पुत्र अनवर निकासी मक्खनपुर भगवानपुर व शाहिद पुत्र मेबाब निवासी रामपुर मनिहारान सहारनपुर उ0प्र0 हाल चांद कॉलोनी भगवानपुर को मय 50 मीटर तार के टुकडे व करीब 100 मीटर फीटिंग वायरिंग तार के टुकडो के साथ रायपुर रोड़ भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को पकड़कर थाने लाकर उनका चालान कर दिया गया। जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 जयवीर सिंह रावत, हे0का0 प्रो0 युवराज सिंह, का0 गुलबहार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share