रुड़की ।

सोत बी पुलिस ने एक व्यक्ति को गश्त चैकिंग के दौरान 4.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया। शनिवार को सोत बी पुलिस चौकी प्रभारी नरेश गंगवार व कांस्टेबल रामवीर,कांस्टेबल विकास त्यागी के साथ चौकी क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति को लेकर निजी वाहन से गश्त करते हुऐ, मोहल्ला सोत में श्मशान घाट कि और जा रहे थे तो जैसे ही बाबा पूर्ण नाथ मंदिर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर नदी कि और भागने लगा पुलिस ने संदिग्ध बदमाश व असलहा होने के शक पर व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया। चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने युवक कि तलाशी ली गई। पकड़े गये युवक कि जेब से एक पन्नी में मेटमेला पदार्थ स्मैक होने के शक में बरामद कर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा मामले कि जानकारी सीओ रुड़की को दी। मौके पर पहुंचे सीओ ने पकड़ युवक कि तलाशी ली गई जिसमे 4.76 ग्राम स्मैक होना पाया गया। पुलिस ने पकड़ गये युवक से पूछताछ कि तो युवक ने अपना नाम तनवीर पुत्र इलियास बंदा रोड रुड़की होना बताया। साथ ही बताया कि वह स्मैक पीता है और कलियर से एक युवक से 1200 रुपये कि खरीद कर लाया था। और आधी बेच दी है।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया। पुलिस टीम में सोत बी पुलिस चौकी प्रभारी नरेश गंगवार, कांस्टेबल रामवीर,कांस्टेबल विकास त्यागी का अहम योगदान रहा है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share