देहरादून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी द्वारा जुआ अधिनियम के अंतर्गत क्रिकेट के आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित कर उक्त संबंध में सघन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी देहात प्रभारी ओमकांत भूषण द्वारा टीम व मुखबिर तंत्र से सुरागरसी करते हुए अवैध जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रयास किया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध होटल व धर्मशाला आदि को लगातार चेक किया गया। जुआ खेलने व खिलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना एकत्रित की गई। जुए में संलिप्त पुराने अपराधियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन किया गया। जिसके क्रम में एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट को चेक किया, तो उसके कमरा नंबर 104 से दो व्यक्तियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा लैपटॉप पर सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर बाल्मीकि बस्ती, ऋषिकेश व मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी गली नं0 13, आदर्शग्राम, ऋषिकेश बताया। टीम ने मौके से लेपटॉप, एलईडी टीवी मय रिमोट, सैटअप बाक्स मय एडॉप्टर, सट्टा रजिस्टर मय 2 पैन, 05 मोबाईल फोन, 01 जिओ इंटरनेट डिवाइस, सट्टे से प्राप्त नकद की धनराशि 3,450 बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त बिजेंद्र द्वारा बताया गया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर उसकी कपड़े की दुकान है। लॉक डाउन रहने के कारण उसे बेहद आर्थिक नुकसान हुआ। जिस कारण उस लर बहुत कर्जा हो गया था। कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। जिसका विवरण मेरे द्वारा एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है। मैंने एक सप्ताह पूर्व से ही यह काम शुरू किया है। जिसके बाद टीम उन्हें कोतवाली ले आई जहां अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में सीओ ऋषिकेश डी.सी. ढोडियाल, निरीक्षक ऋषिकेश महेश जोशी, एसओजी प्रभारी देहात ओमकान्त भूषण, एसआई राम नरेश शर्मा, एसआई जगदंबा प्रसाद, आरक्षी नवनीत नेगी एसओजी, कमल जोशी, सोनी कुमार, अनित कुमार, विकास धीमान, संदीप छाबड़ी, लाखन सिंह, गब्बर सिंह व चालक जितेंद्र शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share