रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज मकर सक्रांति के अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद रुड़की की ओर से गत वर्षो की भांति खिचड़ी का निशुल्क वितरण शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन रेलवे रोड रुड़की पर शिव मंदिर के निकट किया गया। इस दौरान राहगीरों और क्षेत्रवासियों को खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया। विश्व आयुर्वेद परिषद एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने वितरण का प्रारंभ करते हुए कहा कि मकर सक्रांति सूर्य का पर्व है और सूर्य शक्ति के सबसे बड़े स्रोत हैं, जिनसे जीवन और स्वास्थ्य मिलता है। सूर्य देव वर्षभर 12 राशियों में विचरण करते हैं और आज के दिन भगवान सूर्य ने धनु राशि छोड़कर मकर राशि में प्रवेश किया है। यह अवसर स्वास्थ्य एवं प्रकृति के अनुकूल लाभकारी हितकर होता है। शास्त्रों में इस पर्व पर खिचड़ी दान करने और खिचड़ी सेवन करने का विधान है। इसलिए प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त आज के दिन कुछ भी वस्तु धातु वस्त्र, फल, अन्न आदि दान करना या किसी भी जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार दान करना हितकर होता है। लगभग 1000 से अधिक लोगों ने खिचड़ी प्रसाद का सेवन किया। कार्यक्रम में वैद्य टेक वल्लभ, डॉ. शशि मोहन गुप्ता, डॉ. प्रदीप त्यागी, डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. गोपाल कृष्ण, निशांत गुप्ता, डॉ. रामपाल शर्मा, प्रदीप गोयल आदि ने सहयोग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share