रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
छात्रों में परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए आगामी 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी छात्रों से “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों एवं जनसाधारण की सहभागिता के लिए इससे पूर्व एक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम समिति के प्रदेश सह-संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी ने बताया कि 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण के तहत देशभर के छात्रों से संवाद कर उन्हें परीक्षा के तनाव से दूर रहने के टिप्स देंगे। प्रधानमन्त्री के संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षको एवं अभिभावकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए एक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रत्येक विधानसभा में किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक “एग्जाम वॉरियर्स” वितरित की जायेगी जिसमें छात्रों एवं अभिभावकों के लिए महत्त्वपूर्ण मंत्र लिखे गए हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ 10 एवं श्रेष्ठ 25 छात्रों को भी सांसद एवं विधायकगण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद एवं विधानसभा स्तर पर संयोजक मंडल बनाकर कार्यक्रम के सफल संयोजन की योजना बनाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रदेश सह- संयोजक डॉ. प्रदीप त्यागी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु व अरविंद गौतम, सूर्यवीर मलिक, प्रदीप पाल, प्रमोद चौधरी, गीता कार्की, सतीश सैनी, सोनू धीमान, बी एल अग्रवाल, नितिन गोयल व पंकज नंदा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share