Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / जिला पूर्ति अधिकारी को समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन, राशन कार्ड बनने में आ रही समस्याओं को दूर करने का किया आह्वान

जिला पूर्ति अधिकारी को समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन, राशन कार्ड बनने में आ रही समस्याओं को दूर करने का किया आह्वान

रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज झबरेड़ा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि झबरेड़ा क्षेत्र में नए राशनकार्ड बनवाने एवं राशन कार्ड ऑनलाइन होने में आ रही परेशानियों से लोग काफी परेशान है। जिसका जल्द से जल्द निदान कराया जाना जनहित में सुनिश्चित करें। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने जल्द ही समस्या का निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। वहीं समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने बताया कि कुछ कस्बा वासियों ने उन्हें अवगत कराया कि कस्बे में नए राशन कार्ड एवं राशन कार्ड ऑनलाइन होने में काफी परेशानियां हो रही है जिसको लेकर आज वह जिला पूर्ति अधिकारी से मिले थे जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए वह कटिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share