रुड़की/झबरेड़ा।
समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने झबरेड़ा निवासी देवेंद्र पुत्र जयपाल से जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। साथ ही इस संबंध में उन्होंने झबरेड़ा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपते हुए उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया।
झबरेड़ा आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजसेवी डॉक्टर अमन गुप्ता ने बताया कि उनका किसी से कोई वाद विवाद नहीं है, लेकिन वृक्षारोपण तथा अन्य कई सामाजिक कार्यों को लेकर अपनी लोकप्रियता जरूर बटोर रहे हैं। शायद इसी लोकप्रियता से परेशान होकर उक्त आरोपियों ने उनकी छवि को धूमिल करने के लिए 5-6 गुंडे तत्व के लोगों को साथ लेकर विगत दिवस उनकी अनुपस्थिति में उनके आवास पर पहुंचकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। जब वह झबरेड़ा अपने आवास पर पहुंचे तो उन्हें घटना का मालूम हुआ। उसके बाद वह सीधे झबरेड़ा थाने पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही यह भी बताया कि कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। वह इसी के चलते इस तरह के उल्टे सीधे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह समाजसेवी हैं और अपने कर्तव्य का हमेशा पालन करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें देवेंद्र नामक व्यक्ति से जान व परिवार को खतरा है। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए और ऐसी किसी भी अनहोनी घटना होने पर उन्होंने देवेंद्र को जिम्मेदार ठहराने की बात कही। कहा कि कुछ व्यक्तियों ने उन्हें लेकर गलत अफवाह भी उड़ाई है, जिनका उन्होंने खंडन भी किया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन गर्ग, सभासद शाहरुख आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार