श्यामपुर/हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आज थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया गया। साथ ही मकान स्वामियों को भी जागरूक किया गया। साथ ही मकान मालिको के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 5 के खिलाफ पुलिस अधिनियम में 50 हजार रुपये के चालान किये।
आज थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किया गया। दरोगा अशोक रावत के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें रवाना हुई। इस दौरान टीम ने कस्बा चण्ड़ीघाट, कांगडी, गाजीवाली के होटल, ढाबे खंगाले। जिनमें कुल 125 मजदूरों का सत्यापन, होटल के मजदूर, किरायेदार व ढाबा के कर्मचारियों का भी सत्यापन किया। टीम ने सत्यापन के दौरान 5 लोगों के 10-10 हजार के कुल पचास हजार के चालान किये। इसके अलावा टीम द्वारा किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों व फड फेरी वालों का भी सत्यापन अभियान चलाया गया। साथ ही टीम द्वारा 1000 रुपये का नगद संयोजन शुल्क वसूला गया। चलानी रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की गईं। वही प्रभारी चौकी चण्ड़ीघाट द्वारा सत्यापन के सम्बन्ध मे आम जनमानस को सोशल मीडिया के माध्यम से व लाउडस्पीकर व अन्य माध्यम से प्रचार-प्रचार कर सत्यापन कराये जाने हेतु जागरूक किया। श्यामपुर पुलिस का यह सत्यापन अभियान जारी रहेगा।