रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) श्री रामलीला समिति रजि. बीटी गंज रुड़की द्वारा 103वां श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ नगर के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से किया गया। इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में गणेश वंदना, नारद मोह के साथ ही आरती हुई, जिसमें मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा, सचिन गुप्ता, नवीन जैन एडवोकेट, अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, महामंत्री सौरभ सिंघल, प्रदीप परुथी,
सह-संयोजक प्रदीप जैन, शशिकांत अग्रवाल आदि ने आरती एवं तिलक किया। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की की यह सबसे पुरानी रामलीला है, जिसका मंचन पिछले सौ वर्षों से अधिक समय से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामलीला भारतीय समाज की आधारशिला है। समाज के लोग प्रभु राम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन यापन करना चाहिए। सचिन गुप्ता ने कहा कि हिंदू धर्म में रामायण का बड़ा ही महत्व है, हम इसके आदर्श एवं शिक्षाओं पर चल कर ही अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर विभोर सेठी, रजनीश गुप्ता, सतीश सैनी, एड. राकेश गोयल, वैद्य टेक वल्लभ, योगेश गर्ग, गौरव कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि जेपी शर्मा, मनोज अग्रवाल, विपिन सिंघल, विशाल गुप्ता, अभिषेक मित्तल, गौरव मेहंदीरत्ता, सुमित चौहान, बंटी जैन, वरुण गोयल, मोनू चौहान, शिवम अग्रवाल, आदित्य शर्मा, अनिकेत गर्ग, मनोज अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। इस दौरान अतिथि गणों द्वारा रामलीला पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।