रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज श्रीरामलीला समिति बीटी गंज रुड़की के रंगमंच स्थल पर सर्वप्रथम भगवान विष्णु जी की आरती से रामलीला का मंचन आरंभ हुआ। आरती के पश्चात रंगमंच पर रावण-वेदवती संवाद का सुंदर मंचन किया गया, जिसमें दिल्ली से आये कलाकार धर्मवीर मिश्रा ने रावण तथा चांदनी शर्मा ने वेदवती की भूमिका निभाई। तत्पश्चात् रंगमंच पर पुत्रोष्ठी यज्ञ, श्रीराम जन्म बधाई लीला, सीता-जन्म का सुंदर मंचन किया गया, जिसमें दशरथ की भूमिका
विधांशु, जनक की भूमिका देव शर्मा ने निभाई। रामलीला कमेटी के महामंत्री सौरभ सिंघल, संयोजक मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, प्रबंधक राकेश गर्ग, उपाध्यक्ष तथा कार्यवाहक कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता, सह संयोजक शशिकांत अग्रवाल, प्रदीप परुथी, आशीष अग्रवाल, वरुण गोयल, विपिन सिंगल, अभिषेक मित्तल, पंकज सिंघल, अंशुल साहनी, सुमित चैहान, गौरव मेहंदीरत्ता, गौरव अग्रवाल, संजीव गोयल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे तथा श्रीरामलीला के मंचन की भूरी भूरी प्रशंसा की।