रुड़की। ( बबलू सैनी ) केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य, गीत तथा नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य वीके त्यागी ने कहा कि यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नांकित रहे, जिनमें जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग से परिधि सुयाल (2ब) तथा हर्षित (1स) प्रथम, अनुश्री (4ब) तथा श्रेष्ठ (3स) द्वितीय व समृद्धि (2ब) तथा अंश (5ब) तृतीय स्थान पर रहे। जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग से पिया (6ब) तथा पीहू (6ब) प्रथम, तनु (6अ) तथा अवनि (6अ) द्वितीय तथा सुकन्या (7ब) तथा किंजल शर्मा (6ब) तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में परिधि सुयाल (2ब) प्रथम, समृद्धि (2ब) तथा परिधि (4अ) द्वितीय एवं सक्षम (3स) तथा पलक (4ब) तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में माध्यमिक वर्ग में मुस्कान (12स) तथा तनिष (8अ) प्रथम, अर्लोव (7अ) तथा हंशिका (9अ) द्वितीय एवं मैत्रेयी (10स) तथा नंदिनी (8अ) तृतीय स्थान पर रहे। उप-प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने सभी विजयी प्रतिभागियों तथा उनके शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में हर एक त्यौहार को मनाने का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचय कराना तथा आपस में मिलजुल कर खुशियाँ बाँटना सीखाना होता है। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालयाध्यक्ष पूनम कुमारी ने किया। इस अवसर पर अमरीश कुमार, कुसुम जोशी के साथ सभी शिक्षक मौजूद रहे।