रुड़की।  ( बबलू सैनी ) नेहरू स्टेडियम में श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।


हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से शुरू हुये दो दिवसीय महोत्सव में श्रीगणेश मूर्ति की स्थापना पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके की गई। मंडल के संरक्षक कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि हम सभी को धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति और परंपराओं की जानकारी मिल सके। कहा कि समिति की ओर से भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हांेगे। वहीं अध्यक्ष कमल चावला ने कहा कि श्रीगणेश महाराज की अपार कृपा से श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा हैं। कहा कि संध्या कालीन एवं प्रातः कालीन पूजा अचर्ना की जायेगी एवं संध्याकालीन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम मेें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी बच्चों को संस्था की ओर से उनका उत्साहवर्द्धन व नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंहदीरत्ता, पूजा गुप्ता, रुचि चावला, राहुल शर्मा, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सौरभ चौरसिया, विभोर खन्ना, रिंकू, गुरजिंदर, संभल चावला, दिव्यांशी चावला, मोनू चावला, शंकुतला, नितिन जिंदल, विक्रम, वैभव, अमित, बिट्टू, सुमित, सुनील, सोनू गोयल, दीपक वर्मा, रिंतु कंडियाल, लवी त्यागी, पंकज सोनकर, हेमेन्द्र चौधरी, मनोज जयंत आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share