रुड़की।
शहीद भगत सिंह बिग्रेड वेलफेयर सोसायटी व गोविन्द बल्लभ पंत सेवा समिति द्वारा तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सवार सभी को श्रद्धांजलि दी गई। ब्रिगेड के अध्यक्ष गौरव और समिति के सचिव प्रभाकर पंत, संजीव चंद्रा ने कहा कि देश ने एक नायाब हीरा खो दिया है, जिसकी जगह भरना अत्यंत कठिन है। आज दिल बहुत दुखी है। आज देश के लिए बहुत बुरा दिन है।

तमिलनाडु कुन्नूर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस.लिडुर, लेफ्टिनेट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरुसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लेफ्टीनेट नायक विवेक, नायक बी.एस. तेजा, हवलदार सतपाल राय आदि के दु:खद निधन से पूरा देश स्तब्ध और शोकमग्न है। इस दुर्घटना में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत समेत 11 अफसरों की आज दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृत्यु हो गई। CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के समाचार से सारा देश अत्यंत दुःखी है। अनूप बंसल और सुशील ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। CDS बिपिन रावत के कार्यकाल में देश ने सैन्य स्तर पर कई ऊंचाइयां हांसिल की थी। देश उनके योगदान के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेगा। प्रोफेसर डॉक्टर श्रीमती ने कहा की एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में CDS बिपिन रावत जी सदैव याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन देश के लिए एक बड़ी व अपूरणीय क्षति है। संस्था सभी के परिवारों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करती है। मातृभूमि की सेवा के लिए उन्हें हृदय से सलाम करती है। शहीद आत्माओं को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। भावपूर्ण श्रद्वाजंलि। इस अवसर पर कैप्टन डी पी सिंह, प्रभाकर पंत, प्रशान्त अग्रवाल, अजय कुमार, लक्की, राजू चौधरी, सुशील पुंडीर आदि ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share