रुड़की। डेरा सच्चा सौदा के गुरूजी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा की प्रेरणा से रुड़की के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों नें रुड़की शहर के मोहल्लों नई बस्ती व श्यामनगर में जरूरतमंद परिवारों के लोगों व बच्चों को गर्म वस्त्रांे व जुराब/जूतों की किटें वितरित की।
डेरा सच्चा सौदा के गुरूजी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा की प्रेरणा से शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवदारों द्वारा समाज में 135 प्रकार के मानव कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं। इसी कडी में डेरे के सेवादारों की समाज सेवा के कार्य करने वाली फौज शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स ने नई बस्ती व श्यामनगर आदि मोहल्लों के आर्थिक रुप से कमजोर, जरूरतमंद लोगों व बच्चों को 40 किटें जिसमंे दो परिवारों के 6 लडके-लड़कियों की स्कूल यूनिफार्म जर्सी, शॉल, जुराब व जूते भी शामिल है, प्रदान की। साथ ही लाचार व जरूरतमंद तीन परिवारों को गर्म लिहाफ व एक माह के राशन की 7 किटें भी वितरित की। इस प्रकार से गर्म वस्त्र, खाद्य सामग्री व गर्म लिहाफ तथा कम्बल पाकर प्राप्तकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। इस सहयोग के लिए सभी ने गुरूजी व सेवादारों का आभार प्रकट किया। इस सेवा में सहयोग प्रदान करने वाले सेवादारों में नरेशपाल इन्सान, अनिल सैनी इन्सान, पवन गुलाटी, विश्वास, मेहरचंद, खेमचंद, अनुज, अनिल, बृजेश कुमार, सलेखचंद, निशांत, गौरव, मोहित, अमरीश, त्रिलोक, रामगोपाल, कृष्णकुमार, सावन, गौरव, गौतम के साथ ही रमेशना, राधा, मीना, रमेशो, सीमा, विमला, सुरेखा, संगीता, अंशिका, उषा आदि शामिल रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार