Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

रुड़की। ( बबलू सैनी ) ब्लॉक रुड़की व रहमतपुर के शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार भाई बहनों ने गुरूजी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान की प्रेरणा से दो निर्धन व मजबूर परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। पूज्य गुरु जी ने माह जनवरी 2022 में मानवता भलाई के 136 से 138वें सेवा मुहिम के रुप में की गई एक नई पहल का अनुसरण करते हुए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स रुड़की व रहमतपुर के सेवादारों ने राजकीय बाल गृह, रोशनाबाद में छोटे बच्चों व अन्य गरीब बच्चों को फ्रूट्स व खाने की वस्तुएं की 103 किटें भेंट की। साथ ही सभी को गर्म कपड़े ;पेंट-शर्ट्स, जैकेट्स व स्वीटर्स, लोअर्श, निक्कर्स आदिद्ध व मास्क भी दिए गए। यें सामान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे व उन्हें सेवदारों से मिलकर अपनेपन का अहसास हुआ। बच्चों व अन्य को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनकर रखने, साफ-सफाई रखने व सोशल डिस्टेंस बना कर रखने के प्रति भी जागरूक किया गया। इस दौरान राजबीर सिंह इंसान, बृजेश कुमार इंसान, विपिन इंसान, अनिल इंसान, सचिन इंसान, अंकुर इंसान, कृष्ण कुमार इंसान, मोहित इंसान, सावन इंसान, सलेखचंद इंसान, अनिल सैनी इंसान, सुरेश इंसान, बहन राधा इंसान, संगीता इंसान, रमेशो इंसान व डॉली इंसान, सुषमा इंसान, सीमा इंसान, रचना इंसान, रमेशना इंसान आदि का इस सेवा में सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share