रुड़की।
कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। इसकी चपेट में आने से एनआईएच के वरिष्ठ वैज्ञानिक रेनोज जे थययन का कोरोना से निधन हो गया। एनआईएच के वैज्ञानिक एडावरम्बा केरला के निवासी थे, जो कुछ दिन पहले चमोली में आई आपदा का भृमण करके वापस 1 अप्रैल को ऋषिकेश लौटे थे। उसी दिन वैज्ञनिक रुडकी अपनी कालोनी में पहुंच गए थे। वहीं ऐम्स मैडिकल ऋषिकेश हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने वरिष्ठ वैज्ञानिक के निधन की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा रुड़की लौटने के बाद गुड फ्राइडे के दिन एक पार्टी का आयोजन भी किया था, जिसमें एनआईएच  कालोनी में रहने वाले संस्थान के वैज्ञनिक इस पार्टी में शामिल हुए थे।
जिसके चलते पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया था जिनमें दो वैज्ञनिकों को निजी हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती किया गया था। इतना ही नहीं मृतक वरिष्ठ वैज्ञानिक के परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। फिलहाल एनआईएच जैसे संस्थान में वरिष्ठ वैज्ञनिक के निधन के बाद  हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल वरिष्ठ वैज्ञानिक रेनोज जे थाय्यन की हालत बिगड़ने पर तुरंत ही उन्हें विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया, तो आनन फानन में उन्हें ऐम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। जैसे ही उनकेे निधन की सूचना एनआईएच संस्थान में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल संस्थान के लोगों ने वरिष्ठ वैज्ञानिक के  परिजनों को भी सूचना दे दी है। कोरोना जैसी महामारी के बाद भी संस्थान की कालोनी के लोग कैम्पस में बड़ी लापरवाही बरत रहे हैं। इस बाबत संस्थान के अधिकारियो से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share