रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को नगर पंचायत ढंडेरा के वार्ड-1 से सभासद पद के निर्दलीय उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह धामी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विजयनगर काॅलोनी ब्लाॅक-ए में वरिष्ठ पत्रकार एवं लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व हवन-यज्ञ किया गया, जिसमें सभी ने आहूति दी और सभासद प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह धामी की जीत की कामना की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि वह 12 साल तक दैनिक जागरण अखबार में बतौर प्रभारी रहे, उन्होंने उत्तराखण्ड निर्माण में पर्वतीय समाज के लोगों द्वारा दिये गये अमूल्य योगदान को नजदीक से देखा और उसकी कवरेज की। श्री सैनी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण अनेकों बलिदानों के बाद हुआ। वह चाहते हैं कि उत्तराखण्ड प्रदेश आंदोलनकारियों के सपनों का प्रदेश बने। उन्होंने कहा कि यहां नगर पंचायत क्षेत्र में पहली बार चुनाव हो रहे हैं, इसमें पर्वतीय समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वार्ड-1 से नरेन्द्र सिंह धामी के समर्थन मंे वोट करें और उनके चुनाव चिन्ह ‘कैमरे’ के सामने वाले बटन को दबाकर उन्हें विजयी बनायें। वहीं बाद में उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। वहीं सभासद प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह धामी ने मुख्य अतिथि लोजमो संयोजक सुभाष सेनी का आभार जताया और कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन किसान नेता अरूण कुमार सैनी ने किया। कार्यक्रम में विजय नगर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल भट्ट, कोषाध्यक्ष नारायण शाह, जोध सिंह, हयात बिष्ट, नारायण गिरी, बेलन नाथ, दीपक गोस्वामी प्रधनाचार्य जीवनदीप गुरूकुलम, सोहन ध्यानी, राजेंद्र प्रसाद, गोदावरी धामी, पवित्र नेगी, हेमलता, संध्या राजपूत, महिमा रौतेला आदि बड़ी संख्या में काॅलोनी वासी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share