रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जिलेट कंपनी की ओर से आज अरिहंत कॉलेज में एक व्यक्तित्व विकास हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को साक्षात्कार के समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में बताया गया। साथ ही व्यक्तित्व विकास के बारे में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं प्रेरक सुमित कुमार भारद्वाज ने विद्यार्थियों को उक्त विषय पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों ने भी रुचि लेते हुए व्याख्यान को ध्यान से सुना और अपने जीवन में धारण करने का निश्चय किया। मुख्य वक्ता सुमित कुमार भारद्वाज ने बताया कि आज विद्यार्थियों को साक्षात्कार के समय शैक्षिक ज्ञान के अतिरिक्त अन्य रचनात्मक कार्यो में भी प्रतिभाग करना आवश्यक हैं। उन्हें साक्षात्कार के समय अपनी वेशभूषा, हाव-भाव एवं संचार की भाषा का भी ध्यान रखना होता हैं। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष दीपक जैन एवं डायरेक्टर डॉक्टर अनुज शर्मा का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार का रचनात्मक सेमिनार आयोजित कराना बच्चों के लिए प्रेरणादायी है। जिसका लाभ विद्यार्थियों को भविष्य में सदैव मिलेगा। कार्यक्रम में अवधेश जोशी, शिवप्रसाद एवं अजय सैनी का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने संस्था की ओर से मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
