रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) नारसन ब्लॉक के खेड़ा जट्ट उल्हेड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार सीमा उर्फ भावना पत्नि राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वंदी को 1231 वोटों से पराजित करते हुए बड़ी जीत हासिल की। इस दौरान जीत के बाद राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट ने क्षेत्र पंचायत के तमाम मतदाताओं का आभार जातया और कहा कि जिन वायदों और मुद्दों के आधार पर आप लोगों ने सेवा का मौका दिया, उसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात विकास कार्योें को आगे बढ़ायेंगे और विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाकर क्षेत्र पंचायत का चहंुमुखी विकास किया जायेगा। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका माल्यार्पण कर व ढोल-नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट के नारे लगने लगे।