रुड़की।  ( बबलू सैनी ) महानगर रुड़की के प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने नहर किनारा स्थिति बिजली घर नंबर 6 के कार्यालय के बाहर स्वनिर्मित औषधि शरबत ‘अमृतबेल’ का निःशुल्क वितरण किया, जिसमें लगभग 500 लोगों ने अमृत बेल शरबत का सेवन कर लाभ उठाया। वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि यह औषधि शरबत अमृतबेल उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर गर्मी से बचने के लिए तैयार किया है, जिसे वह पिछले लगभग 30 वर्षों से प्रयोग कराते आ रहे हैं और पिछले कई वर्षों से कई स्थानों पर इसका निशुल्क शिविर भी लगाया जाता है। राहगीरों ने शरबत का सेवन कर उनका मनोबल बढ़ाया है और शरबत को बहुत पसंद किया है। उनका आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के द्वारा यह शरबत लगाया गया। इसमें किसी प्रकार का कोई रंग अथवा केमिकल नहीं मिलाया गया है। यह गर्मी में होने वाले रोगों से बचाता है और किसी भी वायरस चाहे कोरोना बैक्टीरिया, मक्खी, मच्छर आदि के संक्रमण से बाहरी और भीतरी दोनों रूप से सुरक्षा देता है। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए इसका निशुल्क शिविर आयोजित किया है। शरबत वितरण शिविर का शुभारंभ विद्युत विभाग की एसडीओ अनिता सैनी, जेई सतीश कुमार सैनी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा भी वैद्य टेक वल्लभ के इस सामाजिक कार्य की सराहना की गई। शिविर में ओम प्रकाश पाठक, शेर पाल, जयपाल, जीत सिंह, बिलाल अहमद, यूनुस अली, दीपक शर्मा, रजनीश कुमार, मोईन अली, राजकुमार भारती आदि ने अपना सहयोग दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share