कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) शुक्रवार को एसडीएम रुड़की/मेलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने दरगाह पिरान कलियर पहुंचकर उर्स/मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्स सम्बंधित चल रहे अस्थाई कार्यों मंे तेजी लाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये। वही अतिक्रमण करने वालों के सामान को जब्त किया गया और दरगाह बाजारों व नाला नालियों पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।
दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाऊद्दीन अलीअहमद साबीर ए पाक (रह.) के 754वें सालाना उर्स का आगाज हो गया है और उर्स की मुख्य रस्मात शुरू होने मे लगभग एक सप्ताह का समय शेष बचा है और मुख्य रस्मातों मे ही बाहरी जायरीनों की भीड़ अधिक उमड़ने की प्रबल सम्भावना रहती है। इसके चलते प्रशासन बाहर से आने वाले जायरीनों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने मे कोई कसर नही छोडना चाहता। इस समय जिलेभर के अधिकारियों की नजर कलियर उर्स पर टिकी हुई है। आज एसडीएम रुड़की/मेलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने कलियर पहुंच कर मेला क्षेत्र का निरिक्षण किया और तेजी उर्स संबंधित कार्यो को निपटाने के आदेश अधिनस्थों को दियें। इस दौरान उन्होंने अस्थाई मेला कोतवाली, शौचालय, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, नाला नालियों, सड़कों, साबरी गेस्ट हाउस, साबरी लंगर खानें आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीएम/मेलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए तेजी से व्यवस्थाए दुरूस्त कराई जा रही है और जायरीनो के ठहरने के लिए अलग से अस्थाई रैन बसेरे को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उर्स/मेला में बाहर से आने वाले जायरीनांे को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बेहतर इतंजाम किये जा रहे है। बताया कि बाहर से आने वाले दुकानदारों के लिए पूर्व की भातिं टीन शेड की दुकानों को तैयार कराया जा रहा है, जिसे दुकानदारों को रोजगार के साधन प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, दरगाह प्रबंधक मोहम्मद शफीक, राजस्व निरीक्षक अनुज यादव आदि मौजूद रहे।