रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साहपूर्व किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य चन्द्रशेखर बिष्ट सहित समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने लौह पुरूष सरउार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तदोपरांत प्राचार्य, समस्त शिक्षक तथा
विद्यार्थियों ने देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की एकजुड़ता को बनाये रखने में उनकी भूमिका अविस्मरणीय हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस देश में एकता, प्रेम, शांति और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने से देश के लोगों के अंदर एक नई ताजगी और ताकत आती हैं, जो उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इसके बाद सभी ने एकता दौड़ में प्रतिभाग कर देश की अखंडता को बनाये रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर विद्यालय की सभा में कक्षा-12 की इरम और सुहैल तथा कक्षा-9 की नियति ने राष्ट्रीय एकता के उपर ओजस्वी भाषण दिये। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अंतरसदनीय समूह राष्ट्रीय गीत गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से टैगोर सदन प्रथम, अशोक सदन द्वितीय तथा रमण सदन तृतीय स्थान पर रहा। वरिष्ठ वर्ग में रमन सदन प्रथम, टेगौर सदन द्वितीय तथा शिवाजी सदन तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में परिधि सुयाल (2ब) प्रथम, इशांत (4अ) द्वितीय तथा नव्या शर्मा (5ब) तृतीय स्थान पर रहे।