रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आयोम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुलाब नगर में आयोजित कार्यक्रम ‘वर्ल्ड मेंसुरेशन हाईजेन डे- के अवसर पर महिलाओं को महामारी से संबंधित जानकारी दी गई। संस्था की वरिष्ठ सदस्य मंजू भसीन ने बताया कि यह एक स्वाभाविक रचना है, जिससे किसी भी महिला को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान महिलाएं थोड़ा सतर्कता बरतते हुए अपने कार्य को करें। समाज सेविका मानसी मिश्रा ने इसके प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कुछ महिलाओं में लापरवाही के चलते या तो कष्ट उठाना पड़ता है और कई बार इसके कारण कई महिलाओं की मृत्यु भी हो जाती है, किंतु इसमें सतर्कता और समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं समाजसेविका अंजुम गौर के प्रयास से सैकड़ों महिलाओं को संस्था द्वारा सेनेटरी पैड वितरित किए गए। अंजुम गौर ने संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट किया। वहीं दूसरी ओर संस्था द्वारा दर्जनों गांव तथा कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share