रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नन्हेड़ा अनंतपुर ग्राम पंचायत सीट से प्रधान पद के मजबूत दावेदार संदीप सैनी प्रधान द्वारा लगातार जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की जा रही हैं। आज उन्होंने गांव में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। साथ ही कहा कि पूर्व में जब वह प्रधान रहे, तो उन्होंने सर्वसमाज के लोगों का काम किया और विकास कार्यों से गांव को चमकाने का काम किया। आज वह फिर एक बार आपकी सेवा में आये हैं। उन्हें एक मौका दें, ताकि वह फिर से गांव का चहंुमुखी विकास कर सके। इस दौरान लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उन्हें ही जिताने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपने चुनाव चिन्ह ‘कार’ के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि उनका पूर्व का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा और इस बार भी वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।