Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / विदेशी धरती से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर अपने वतन लौटा सम्मी सिद्दीकी, दरगाह साबिर पाक में पेश की चादर

विदेशी धरती से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर अपने वतन लौटा सम्मी सिद्दीकी, दरगाह साबिर पाक में पेश की चादर

कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी )
क्षेत्र के छोटे से गांव महमूदपुर निवासी सम्मी सिद्दीकी ने विदेश से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर माता-पिता का मान बढ़ाया है।
दरअसल सम्मी सिद्दीकी लंबे समय से यूक्रेन में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे थे, जो अब जाकर कहीं पूरी हो पाई। पढ़ाई पूरी करने के बाद सम्मी सिद्दीकी को डॉक्टर की डिग्री प्राप्त हुई। डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉक्टर सम्मी सिद्दीकी अपने वतन हिंदुस्तान लौट आए और उन्होंने पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी की और अपने देश, प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे मेरे परिवार का बड़ा सहयोग वे योगदान रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विदेशी धरती पर जाकर पढ़ाई करूंगा, लेकिन मेरे माता-पिता व परिवार के सदस्यों ने मेरा हौसलाफजाई कर मुझे काबिल बनाने में पूरा सहयोग किया। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता व अपने परिवार के सहयोग से हूं। साथ ही डॉक्टर सम्मी सिद्दीकी के पिता मोहसिन सिद्दीकी ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ा ही गौरव का दिन है और हमारा परिवार आज बहुत खुश हैं। साथ ही मोहसिन सिद्दीकी ने खुशियों को सभी के साथ बांटते हुए कहा कि सभी परिजनों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। वही डॉक्टर सम्मी सिद्दीकी ने कहा कि मैं हमेशा अपने कर्तव्य को ईमानदारी से जनता वे समाज के लिए करता रहूंगा। साथ ही डॉक्टर सम्मी सिद्दीकी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि इस वक्त युवाओं को पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस मौके पर मियां साहब यावर एजाज, मोहसिन सिद्दीकी, तासीन सिद्दीकी, अजीम सिद्दीकी, अजहर सिद्दीकी, सईद ठेकेदार, मुर्सलीन, ताज़ीम, याशीन व परिवार के सभी सदस्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share